April 11, 2025 1:56 pm

BREAKING NEWS

गौरेला पेंड्रा मरवाही में व्यक्ति की जेब से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested accused who stole person pocket mobile in Gaurela Pendra Marwahi

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गौरेला बाजार में जेब से मोबाइल चोरी कर फोनपे से 75,000 रुपये निकालने वाले जेबकतरा को पुलिस की साइबर सेल टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मामला बीते 29 सितंबर का है। रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड के बाहर बाजार से सब्जी लेकर आते समय पेंड्रा के अड़भार गांव के रहने वाले महेश सिंह का मोबाइल जेब से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। इसके बाद फोनपे के वॉलेट से 75,000 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित को जब मामले की जानकारी लगी तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

गौरेला थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 303(2), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया और मामले में पुलिस अधिकारियो ने साइबर सेल की टीम जेबकतरों के गिरोह पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में साइबर सेल की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गणेश सोनी निवासी रेलवे कॉलोनी अमलाई शहडोल मध्यप्रदेश को डिवाइस सहित हिरासत में लिया है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!