April 8, 2025 10:01 pm

Pushpa 2 को मिल गई ग्लैमरस हसीना, स्पेशल सॉन्ग पर अल्लू अर्जुन संग करेंगी डांस, सेट से लीक हुई फोटो

नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसमें रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि श्रद्धा कपूर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का भी हिस्सा होंगी और वह अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आएंगी. खैर, अब साफ हो गया है कि मेकर्स ने ‘गुंटूर कारम’ फेम श्रीलीला को आइटम डांस नंबर के लिए कास्ट कर लिया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें श्रीलीला और अल्लू अर्जुन नजर आ रहे हैं. श्रीलीला ब्लैक ब्लाउज और स्कर्ट में बेहद खूबसूरत और ग्लैमर लुक में दिख रही हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन ओरेंज शर्ट और मैचिंग कलर के ट्राउजर में पुष्पा वाले लुक में दिखे रहे हैं. दोनों के बैकग्राउंड में कई डांसर्स भी नजर आ रहे हैं.

Allu Arjun and Sreeleela song bts – pushpa 2
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!