वाराणसी ।सारनाथ थाना के माधव नगर कालोनी निवासी अनुज कुमार यादव से साइबर अपराधियों ने 98 लाख की साइबर ठगी कर ली. अनुज यादव भारतीय जल सेना में आनररी सब लेफ्टीनेंट के पद से इसी साल जुलाई सेवानिवृत्त हुए है. साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर ये फ्रॉड किया. पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
पीड़ित के मुताबिक गत 11 नवम्बर को उन्हें एक अज्ञात फोन आया. जिसने अपने आपको टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपके नाम पर एक मोबाइल का सिम जारी हुआ है. जिससे गैर कानूनी कानूनी गतिविधियाँ की जा रही हैं. आप कोलावा पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करो.इसके बाद पीड़ित के पास दूसरे नंबर से फोन आया जिसने बताया की तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
इसके बाद एक फोन आया जिसमें जांच अधिकारी और पूर्व चीफ जस्टिस बनकर उससे बात की और वीडियो काल द्वारा यह कहकर डराते रहे कि आपका नाम नरेश गोयल मनी लांड्रिंग के केस में आ गया है‚ क्योंकि उससे सम्बन्धित केनरा बैंक में आपका खाता खुला है.इसी प्रकार आगे सीबीआई चीफ बनकर वीडियो काल के माध्यम से विभिन्न बहाने से डराया व धमकाया और 98 लाख दो बार में ले लिया गया. साइबर अपराधियों ने यह भरोसा दिया कि जांच करके उनका नाम केस से हटा देगा. रुपए देने के बाद पीड़ित को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया.