Rewa News in Hindi:
रीवा में नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की मौत,
पैर का ऑपरेशन कराने आई थी मरीज, सांस फूलने पर दी जान;
परिजनों का आरोप– इंजेक्शन से गई जान, नर्सिंग होम में तोड़फोड़
रीवा (मध्यप्रदेश)। जिले के सेंगर ट्रॉमा सेंटर में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने मेडिकल लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और कांच तक तोड़ डाले। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगने से हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर व मुआवजे की मांग करते हुए धरना भी दिया।
बेला में बाइक टक्कर से टूटा था पैर, प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के अनिल वर्मा अपनी पत्नी सरोज वर्मा को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाए थे। महिला को रीवा के पास बेला इलाके में बाइक की टक्कर लगी थी, जिससे उसका पैर टूट गया था। सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज न मिलने पर परिजन सेंगर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां ऑपरेशन के लिए 80 से 85 हजार रुपए लिए गए।
ऑपरेशन के बाद सांस फूलने लगी, इंजेक्शन लगते ही गई जान
शनिवार सुबह महिला को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। ऑपरेशन के तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। सांस फूलने की शिकायत पर मेडिसिन डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप– नहीं थी सांस की कोई बीमारी, इंजेक्शन से गई जान
मृतका के पति अनिल वर्मा ने बताया कि सरोज को कभी सांस की कोई दिक्कत नहीं रही। ऑपरेशन के तुरंत बाद हालत बिगड़ना और इंजेक्शन लगते ही मौत होना, सीधी लापरवाही और गलत दवा का संकेत देता है। परिजनों ने कहा कि ऑपरेशन पैर का हुआ, लेकिन जान गई सांस फूलने से—यह कैसे संभव है?
गुस्साए परिजनों ने तोड़ा नर्सिंग होम का कांच, मौके पर पहुंची पुलिस
मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की। कांच तोड़े और स्टाफ से बहस की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर व मुआवजे की मांग की है।
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी लापरवाही
रीवा जिले में लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।