Rewa News:
रीवा में स्पा की आड़ में अनैतिक धंधे का भंडाफोड़

दो स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक सामग्री बरामद, तीन युवतियां और दो युवक हिरासत में
रीवा, 12 अप्रैल 2025:
रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी। ये कार्रवाई बजरंग नगर गेट के सामने और खुटेही इलाके में स्थित स्पा सेंटरों पर की गई, जहां अनैतिक गतिविधियों की गुप्त शिकायतें मिली थीं।
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
फरार हुआ संचालक, स्पा में बाहर की युवतियां मिलीं
खुटेही स्थित सेंटर से तीन युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि महिलाएं बाहर की रहने वाली हैं और स्पा का संचालन एक युवक कर रहा था, जो पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। छानबीन के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिससे अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होती है।
नामों को फिलहाल रखा गया गोपनीय, जांच जारी
पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों के नामों को गोपनीय रख रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद ही जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फरार संचालक की तलाश की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच चल रही है।