Rewa:
रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है यह मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत से है जहां एक युवक ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस वारदात में उसका एक साथी ने भी उसका सहयोग किया था। लापता पीड़ित के बरामद होने के बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत से है। जहां एक किशोरी 1 जनवरी को लापता हो गई थी। पुलिस द्वारा अपहरण का केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की लोकेशन के माध्यम से पीड़िता का पता चला कि वह सतना की कोतर में मौजूद है। पुलिस ने युवती को वहां से बरामद किया है।
पुलिस ने पीड़िता का बयान न्यायालय में करवाया जहां उसने यह पूरी घटना को विस्तार से बताया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पीडिता ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपियों ने उसे बहला फुसलाकर अपने बाइक में बिठा कर ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी संघेश सिंह राजपूत ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं उनसे लगातार पूछता जारी है।