अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
अलीगढ़ के खैर में जनसभा के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे, धारा 370 और कश्मीर पर खुल कर बोले।
जनसभा में को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : संवाद
विस्तार
8 नवंबर को एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आरक्षण लागू करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि एएमयू केंद्र सरकार के पैसे से चलता है। समाज के सभी वर्गों का इस विश्वविद्यालय पर अधिकार है। इसलिए नियम के अनुसार सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री खैर कोतवाली के सामने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण का मुद्दा तो उठाया ही साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्वविद्यालय स्थापित कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता का बने, इसके लिए यहां अपने पक्ष के जनप्रतिनिधियों का चुनाव करना है।