' नगर परिषद् मऊगंज का घेराव,देखें-पेट्रोल न्यूज़ की प्रतिनिधियों से बातचीत
Image description
Image description

कांग्रेस द्वारा नगर परिषद् का घेराव और तालाबन्दी, विधायक का आन्दोलन में न आना खड़े कर गया कई सवाल  

       मऊगंज। विगत 2 वर्षों से नगर परिषद् मऊगंज में व्यापक पैमाने पर विकास के नाम पर मची अन्धेरगर्दी व भ्रष्टाचार के विरोध में युवक कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद खान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साकेत एवं एन0एस0यू0आई0 के आयोजकत्व में संयुक्त रूप से नगर परिषद् मऊगंज का घेराव व तालाबन्दी किया गया।

           

                  

 इस दौरान नायब तहसीलदार देवतालाब को बीस सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे नगर परिषद् मऊगंज में चल रही लूट, खसोट, सामग्री खरीदी में करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार का खेल, जनसमस्याओं की लगातार हो रही अनदेखी के साथ ही,लेन-देन कर नियम विरूद्ध नियुक्तियांें के साथ ही ,जनता के साथ ही उनके द्वारा चुने हुये जनप्रतिनिधियों की भी उपेक्षा की जा रही है। जिससे जनमानस त्रस्त है।



कांग्रेस द्वारा नगर परिषद् मऊगंज में व्याप्त जनविरोधी रीति नीति, भ्रष्टाचार में डूबा नगर परिषद् का अमला, गरीब व बेसहारों के साथ हो रही उपेक्षा, जिसमें बृद्धा पेंशन के पात्रों का प्रकरण एवं खाद्यान्न पर्ची के नाम पर लेन-देन, बस स्टैण्ड-सब्जी मण्डी की गंदगी, सड़क पर सब्जी फल के व्यवसाय से जाम की स्थिति, वार्ड नं0 8 में जलभराव की समस्या, घुरेहटा, दुबगवां, बसोरन बस्ती, बड़ी बाजार के वार्डों मंे अन्धकार, बिजली एवं हैण्डपंप खरीदी में कई लाख का भ्रष्टाचार, आंगनवाड़ी केन्द्रो की उपेक्षा, तालाबों में गंदगी एवं घाट निर्माण, खंभे न होने से प्रकाश विहीन वार्ड, पूर्व नगर परिषद् कार्यालय में काम्पलेक्स का निर्माण, हर वार्डों मेें श्यमशान घाट, शौंचालय निर्माण में धंाधली, गरीबों के पैसा खाये जाने की जांच, कूड़ादान खरीदी में घोटाला एवं कूड़़ादान का रता पता नहीं, श्रमिकों की नियुक्ति एवं कुशल अकुशल के लिये लेन-देन बना मापदण्ड, नगर प्रवेश द्वार के नाम पर जनता के पैसों के दुरूपयोग की जांच, सैकड़ेां श्रमिकों के बावजूद नगर परिषद् की नाली, सड़क, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी का अंबार आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
नगर परिषद् मऊगंज की जनविरोधी रीति-नीति व भ्रष्टाचार की जांच दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जन आन्दोलन हुआ जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिला। आन्दोलन में अधिसंख्यक दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही एवं नगर परिषद् की कार्यप्रणाली से व्यापक जन असंतोस दिखा।

                                

आन्दोलन में नहीं पहुंचे विधायक- .  

आन्दोलन की तैयारी एवं प्रचार-प्रसार के दौरान विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना का नेतृत्व बताया गया लेकिन उनका आयोजन में नहीं पहुंचना कहीं न कहीं बेवस लाचार जनता के जेहन में तरह-तरह का सवाल खड़ा कर रहा है और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना प्रतीत होने की बात आन्दोलन के दौरान लोगों के बीच सुनी गई।
इन्होने किया संबोधित- आन्दोलन के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जनता के विकास कार्यों के लिये मिल रहे पैसे से प्लाट और व्यवसाय बढ़ाया जा रहा है। और नगर की जनता रो रही है। विकास के नाम पर हुये भ्रष्टाचार की जांच कराया जाय तो भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे। विधायक प्रतिनिधि शेख मुख्तार सिद्दीकी ने कहा कि, भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिये नगर परिषद् में निविदा सूचना उन अखबारों में दी जाती है जिनकी उपस्थिति जनता के बीच में नगण्य है और विज्ञापन के नाम पर कमीशन का खेल जारी है। इसके अलावा नगर उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम सिद्दीकी, मनोज दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष सुनील तिवारी, युकां अध्यक्ष मकसूद खान, नगर अध्यक्ष विद्याचरण दुबे, एड0 अनिल तिवारी, गोविंद नारयण तिवारी हनुमना, जियाउद्दीन खान, जेबलाल पटेल, पार्षद वारिस खान, शशिकला दुबे, एन0एस0यू0आई अध्यक्ष मुस्तकीन खान, युवा नेता अन्नू खान युकां अध्यक्ष देवतालाब, अखिलेश सिंह ने भी संबोधित किया।
इनकी रही मौजूदगी- इस दौरान सूर्यनारायण सिंह बेटा अध्यक्ष सरपंच संघ, रवि गुप्ता, शैलजा पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, विक्की सिंह, पंकज खान, देवा भारती, शशांक सिंह गब्बर, गौरव गर्ग प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ मिश्रा ने किया।



 


PETROL NEWS is loading comments...

NEWS

NEWS

Image description
Image description