चित्रकूट भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल परिसर में हुआ। इस रोमांचक मैच में मध्य प्रदेश की जबलपुर टीम ने राजस्थान की धौलपुर टीम को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
धौलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाए। दिवाकर (21), उत्कर्ष (17), और विवेक (16) ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। जबलपुर की ओर से देवांश, शुभम और आरव ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में, जबलपुर की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 9.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहिल लोधी ने नाबाद 46 रन बनाए, जबकि अमनप्रीत ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए साहिल लोधी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
पुरस्कार वितरण समारोह
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष अभय महाजन ने की। इस मौके पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों को मिले विशेष खिताब
– साहिल लोधी (जबलपुर) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट’
– वंश (धौलपुर) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज।
– शिवम रंजन (धौलपुर) सर्वश्रेष्ठ फील्डर।
– देवांश (जबलपुर) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर।
टूर्नामेंट के अन्य मुख्य आकर्षण
– बेस्ट अंपायर रोशन सेन, शिवकांत त्रिवेदी।
– बेस्ट कॉमेंटेटर सर्वेश निगम, मनोज मिश्रा।
– बेस्ट स्कोरर शशिभूषण सिंह।
आयोजन में रहा सबका योगदान
इस सफल आयोजन में दीनदयाल शोध संस्थान और चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। समापन पर संयोजक कमलेश कुमार ने सभी का आभार जताया।
साहिल लोधी की आक्रामक पारी ने जीता दिल
जबलपुर के साहिल लोधी की नाबाद पारी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आत्मविश्वास ने टीम को शानदार जीत दिलाई। चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का यह आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यादगार रहा।