

चित्रकूट l जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में प्रियंका ,राजरानी ,अंकित ने सोहर गीत प्रस्तुत किया तथा शशि राजभर और पंकज विश्वकर्मा ने संस्कृत गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता में देवदत्त निषाद, संदीप कुमार, अर्चना तिवारी तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता में देवदत्त निषाद ,श्रद्धा पाठक, अर्चना तिवारी, नृत्य प्रस्तुतीकरण में श्वे,ता अंजलि ,श्रद्धा ,सरस्वती, सुशीला शिवानी , बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तित्व बहुआयामी प्रतिभाओं से युक्त था अतः आज उनके जन्म दिवस पर सभी विद्यार्थी यह संकल्प लें कि वह शिक्षा के साथ-साथ अपने सर्वांगीण विकास के द्वारा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान भी निश्चित करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ विनोद कुमार मिश्र, डॉ निहार रंजन मिश्र, डॉक्टर गुलाबधर, डॉ गोपाल कुमार मिश्र,डॉ प्रमिला मिश्रा, डॉ शशिकांत त्रिपाठी, डॉ हरिकांत मिश्र,डॉ सुशील त्रिपाठी ,डॉ नीतू तिवारी, डॉ किरण त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।