
चित्रकूट जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालक यमुना नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई मौत के बाद परिजनों में कहना मत गया सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है बता दें कि हरि ओम पुत्र राम यश अपने ननिहाल सिरवाल आया था वहां वह अचानक यमुना नदी नहाने गया जहां डूब गया यह दो भाई थे दो भाइयों में यह छोटा था बड़ा भाई इसका 2 साल पहले यमुना नदी में डूब गया था इसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बालक की मौत यमुना नदी में डूबने से हुई है सूचना पर पुलिस पहुंची है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
Post Views: 540