
धर्म नगरी चित्रकूट में आज माघ के आखिरी अमृत स्नान में भक्तों का जन शैलाब उमड़ पड़ा है.लाखों की तादाद में भक्त मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे है.और दान पुण्य कर रहे है.बता दे सुबह 4 बजे से ही चित्रकूट के रामघाट में भक्तों ने स्नान करना शुरू कर दिया था.और लाखों श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं और बाकी करने में लगे हुए हैं.
जानकारी के लिए बता दे की प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु बड़ी संख्या में चित्रकूट आ रहे हैं. और आज माघ के आखिरी स्नान में श्रद्धालु पवित्र नदियों में आस्था की ड्यूटी भी लगा रहे हैं इसी क्रम में चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में भी श्रद्धालु डुबकी लगाकर दानकुनी करते हुए नजर आ रहे हैं.मान्यता है कि माघ पूर्णिमा माघ मास का अंतिम दिन होता है…इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा करने का विशेष विधान है। माघ पूर्णिमा पर लोग उपवास रखते हैं और सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से छुटकारा मिलता है.इस लिए भक्त सुबह से ही चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं, इसके बाद वह कामतानाथ के दर्शन कर उसकी परिक्रमा भी करेंगे.