April 18, 2025 7:04 am

चित्रकूट राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आगाज: रीवा ने जीता पहला मुकाबला

चित्रकूट राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप 2024 का भव्य उद्घाटन रविवार को दीनदयाल परिसर के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में हुआ। इस राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं नानाजी देशमुख के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। टूर्नामेंट 15 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर की प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह एवं अध्यक्ष पूर्व सांसद बांदा-चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथियों में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डाॅ. भरत मिश्रा , जगतगुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर चंद्र पांडेय , सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डाॅ. बी.के. जैन , और कई अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित रहे। 

पहला मैच रीवा बनाम प्रयागराज

समारोह के बाद उद्घाटन मैच में प्रयागराज और रीवा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए। पुष्पेंद्र (35) और मनीष (25) ने अहम योगदान दिया। प्रयागराज के गेंदबाज अमन ने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सकी। इस प्रकार रीवा ने यह मुकाबला 23 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। रीवा के गेंदबाज शुभम गुप्ता , जिन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट झटके, को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मैच के मुख्य सहयोगी

मैच के अंपायर शिवाकांत द्विवेदी और रोशन सेन थे। कमेंट्री की जिम्मेदारी सर्वेश निगम ने संभाली, जबकि स्कोरिंग शशि भूषण सिंह ने की। 

चित्रकूट चैलेंज कप के पहले दिन का यह मुकाबला दर्शकों के बीच जोश और रोमांच लेकर आया। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!