April 18, 2025 3:28 pm

चित्रकूट सपहा गांव में दलित बस्ती में जन चौपाल, भाजपा पर उठाए गंभीर सवाल

चित्रकूट सदर विधानसभा के ग्राम सपहा की दलित बस्ती में PDA जन चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सम्मानित कारीगर गोला प्रसाद वर्मा के घर के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए। 

अनुज यादव ने कहा, “भाजपा सरकार बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कुचलने पर तुली हुई है। इन्हें बाबा साहब के नाम से भी आपत्ति है। भाजपा देश को संविधान की जगह मनुस्मृति से चलाना चाहती है। शैक्षणिक संस्थानों में दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार को बढ़ावा देने वाली यह सरकार ‘एक देश, एक संविधान’ और ‘एक देश, एक शिक्षा’ से नफरत करती है। प्रधानमंत्री विदेशों में मुसलमानों को भाई कहते हैं, लेकिन देश में उन्हें नफरत की नजर से देखते हैं। गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब पर की गई टिप्पणी ने भाजपा के नकली प्रेम की सच्चाई उजागर कर दी है।” 

बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल का बयान
 
चौपाल में मौजूद बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा ने करोड़ों दलितों और पिछड़ों के भगवान बाबा साहब का अपमान किया है। ये लोग वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे लोग न तो संविधान को मानेंगे और न ही बाबा साहब को।” 

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रामप्रसाद वर्मा, सुजीत कुशवाहा, गौतम वर्मा, और सतेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चौपाल में दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!