
चित्रकूट के सिरसावन इलाके में स्थित प्रेमचंद्र गुप्ता के मकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बीती 15-16 दिसंबर की रात चोरों ने मकान से नकदी, गहनों समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद्र गुप्ता 15 दिसंबर को अपने परिवार सहित घर से बाहर गए थे और रात को वापस लौटने पर अपने जानकीकुंड स्थित मकान में रुक गए। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब गुप्ता परिवार सिरसावन स्थित घर पहुंचा, तो मकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने थाना चित्रकूट में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
चित्रकूट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
सिरसावन इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोरों ने बड़े पैमाने पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन से लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।