

नव वर्ष पर प्रभु श्री कामतानाथ को 56 भोग
नव वर्ष पर चित्रकूट पर्यटकों एवं श्रृद्धालुओं से गुलजार रहा। कामदगिरी पूर्वी मुखारविंद में भक्तों द्वारा 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर में आकर्षक फूलों कि सजावट ने पर्यटकों का मन मोह लिया। लाखों श्रद्धालुओं ने श्री कामदगिरी कि परिक्रमा लगाई ।
प्रतिवर्ष मुरैना कि भक्त मंडली द्वारा यह तीन दिवसीय आयोजन किया जाता है जिस पर राम नाम कीर्तन पंचकोसी परिक्रमा पर किया गया जिस पर मुरैना से आए सैकड़ो भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा तीन दिवसी तक लगातार द्वितीय मुखारविंद कामदगिरि परिक्रमा पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया प्रमुख द्वारा के पुजारी रोहित तिवारी जी ने बताया यह लोग हर वर्ष नए वर्ष में भगवान कामतानाथ जी को छप्पन भोग लगाते हैं एवं विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं जिस पर राकेश कुमार रजनीश कुमार विवेक कुमार दिवाकर सिंह अजय सिंह कमलेश कुमार