November 16, 2024 11:21 am

Home » खेल » नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला, तीन बार के ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना कोच

नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला, तीन बार के ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना कोच

Neeraj Chopra And Jan Zelezny- India TV Hindi

Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा ने जान जेलेजनी को बनाया अपना नया कोच।

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा जिन्होंने इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था अब उन्होंने आगामी नए सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। नीरज ने अपने नए कोच के तौर पर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार ओलंपिक में मेडल जीतने में भी कामयाब हुए हैं। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार वर्ल्ड टाइटल भी जीतने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके नाम 98.48 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।

जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन एथलीट माना जाता है

नीरज चोपड़ा के लिए इससे पहले जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ उनके निजी कोच की भूमिका को अदा कर रहे थे। वही जान जेलेजनी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 1992, 1996 और 2000 में हुए ओलंपिक गेम्स में पदक जीता है। वहीं साल 1993, 1995 और 2001 में वह विश्व खिताब जीतने में कामयाब हुए हैं। जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन थ्रो खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं नीरज चोपड़ा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जहां सिल्वर मेडल जीता तो वहीं उससे पहले वह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे।

मैं जान के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं

जान जेलेजनी को अपना कोच बनाने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने बयान में भी इस खुशी को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से उनकी टेक्निक और सटीकता का फैन रहा हूं, मैंने उनके काफी वीडियो देखें हैं। वह कई सालों तक इस खेल के अपने शिखर पर रहे हैं, उनके पास काफी अनुभव है। अब जब मैं अपने करियर के अगले चरण में बढ़ रहा हूं तो ऐसे में जान का साथ मिलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक भी हूं। वहीं जेलेजनी ने भी नीरज का कोच बनने को लेकर कहा कि मैंने कई सालों पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं और अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज ही थे।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs SA: दूसरे T20 में कैसी हो सकती है भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही हुआ टीम का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए का सूपड़ा किया साफ

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!