चित्रकूट पर 52 वें राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर चित्रकूट में आज से पांच दिवसीय का शुभारंभ मध्य प्रदेश की राज मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी ने दीप जलाकर मेले की शुरुआत की ।
डॉ राम मनोहर लोहिया द्वारा स्थापित यह मेल प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ।मेले में देशभर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं
बांदा के श्रद्धा निगम कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी ।लखनऊ से जय अरोड़ा झांसी से रामधनी मुंबई से अजय मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे ।
मेले में तरह-तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है जिस पर दूर दराज के किसान प्रदर्शनी पुस्तकालय की प्रदर्शन मेले के अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी ने बताया दूर-दूर के कपड़े व्यापारी भी यहां प्रदर्शनी लगते हैं।

Post Views: 1,100