
चित्रकूट जनपद के भरतकूप थाना क्षेत्र के भैंसौंधा गांव में रविवार की रात 23 वर्षीय विवाहिता अनूपा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी
मृतिका के परिजनों ने बताया कि अनूपा के पति अवधेश प्राइवेट नौकरी करते हैं और हाल ही में घर लौटे थे। रविवार को घर की दुकान को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। रात को दोनों खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सो गए।
बच्चे की रोने की आवाज से खुला राज
रात करीब 2:00 बजे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर अवधेश पत्नी के कमरे में पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। अनूपा ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी।
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
परिवार में छाया मातम
घटना के बाद से मृतिका के परिवार में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अनूपा का स्वभाव शांत था और ऐसी घटना की उम्मीद किसी को नहीं थी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।