
नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. बी.के. जैन को मिला डी.लिट् सम्मान
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर के 29वें दीक्षांत समारोह में हुआ सम्मान समारोह
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर के 29वें दीक्षांत समारोह में श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट, चित्रकूट के प्रतिष्ठित ट्रस्टी एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी.के. जैन को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में पाँच दशकों से किए गए अभूतपूर्व सेवाकार्यों और योगदान के लिए “डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (D.Litt.)” की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
यह विशिष्ट सम्मान गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. जैन द्वारा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में अत्याधुनिक सेवाएं पहुँचाने, शोध व नवाचार को बढ़ावा देने एवं लाखों लोगों की दृष्टि लौटाने हेतु किए गए कार्यों की सराहना इस उपाधि के माध्यम से की गई।
इस विशेष अवसर पर गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के बीच नेत्र चिकित्सा में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अनुबंध पत्र (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य नरेश कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ
. अशोक
चावड़ा द्वारा यह अनुबंध पत्र अनुमोदित कर डॉ. जैन को सौंपा गया। इस सहयोग से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण एवं सेवाओं को नई दिशा मिलने की आशा है।
समारोह में गुजरात राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल, आयुष विभाग के निदेशक डॉ. जयेश भाई परमार, विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी, विद्यार्थीगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ. जैन द्वारा प्राप्त यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि देश में नेत्र चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है