March 14, 2025 7:54 pm

रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों, संत महात्माओं की हुई बैठक

जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन, जिलाधिकारी सतना सतीश यश कुमार, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक सतना विक्रम सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद  भैरव प्रसाद मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, दीनदयाल सोध संस्थान से अभय महाजन, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश खरे, उप जिलाधिकारी मझगवां एपी द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी राजकमल, संतोषी अखाड़ा से सीतारमण जी, गायत्री परिवार से रामनारायण त्रिपाठी, कामदगिरि से मदन गोपाल व अन्य संत महात्माओं की उपस्थिति में रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट गौरव दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों, संत महात्माओं, माननीय जनप्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में  सभी संगठनों व्यापार मंडल, होटल संघ, अधिवक्ता संघ व संत महात्माओं द्वारा अपने-अपने विचार रामनवमी के लिए दिए ।  अभय महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अपने-अपने शहरों का गौरव दिवस मनाएं इसके पूर्व नानाजी देशमुख ने कहा था कि 50 किलोमीटर की परिधि तक दीपोत्सव का कार्यक्रम होना चाहिए, उन्होंने कहा कि जनता की पहल व पुरुषार्थ यह नाना देशमुख जी की पहल थी इसमें समाज का भी सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि समाज का कार्यक्रम है इसमें सभी लोग की सहयोग की अपेक्षा है। कहा कि गायत्री पीठ, दीनदयाल शोध संस्थान व सामाजिक संगठन द्वारा सभी लोगों ने परिक्रमा मार्ग रामघाट व पूरे क्षेत्र में लगभग 11 लाख दीपक जलाए गए थे यह सभी समाज के सहयोग से हुआ था उन्होंने कहा कि हर घर में कम से कम पांच दीपक मठ मंदिरों में दीपक जलाएं कहा कि कोई भी परेशानी होती है तो अवगत कराए। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा व व्यापार मंडल होटल संघ अधिवक्ता संघ से अपेक्षा रहेगी की इस वर्ष 21 लाख दीपक सायंकाल 7:00 बजे रामनवमी के दिन जलाए जाएं, कहां की मिट्टी के दीपक अधिक न उपलब्ध होने पर आटे के दीपक बनाकर जलाएं जिससे कि प्रदूषण भी नहीं फैलेगा ।सभी लोगों ने कहा कि ग्राम मोहल्ला में घर के सामने रंगोली व राष्ट्रीय ध्वज घराे गेटो में भी लगे ।कुछ प्रमुख संगठनों ने कहा कि सोशल मीडिया में अपने-अपने विचार डालें जिससे कि जनपद चित्रकूट के लिए प्रचार प्रसार हो सके कहा कि वार्डो में सभासदों के साथ बैठक करें एवं यह भी निर्धारित  करें कि वार्ड व मोहल्लों में दीपक जलाने के लिए सभासदों को भी नामित किया जाए । संतोषी अखाड़ा से श्री सीता रमन जी ने कहा कि गौरव दिवस भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि स्वयं की प्रेरणा से एवं जनसंपर्क व समाज के माध्यम से किया जा सकता है कहा की जन मानस तक पहुंचे जिससे कि व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज पर ऊं लिखा हो अपने सुझाव दिए ।नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बुंदेलखंड का गौरव है कि भगवान रामचंद्र जी के विजय दिवस को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की विधाओं पर कार्यक्रम जनपद के प्रमुख प्रमुख स्थलों पर किया जाए ।

जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन ने उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी  राजकमल, जिला पंचायत राज अधिकारी, पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लोग क्वाडनेट कर सकुशल चित्रकूट गौरव दिवस को मनाए ।उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि इसके प्रचार प्रसार के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकार को निर्देशित किया कि टाइम रूट का भी समन्वय बनाकर कार्य करें। जिलाधिकारी सतना सतीश यश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है उन्होंने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतना को निर्देशित करते हुए कहा कि होटल ट्रेड स्थल व संगठन से समन्वय बनाकर दीपक जलवाएं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की पिछली कार्यक्रम से बेहतर कार्यक्रम करें। कहां की मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश दोनों जनपदों के लोग क्वाडनेट करके स्थानीय लोग की महत्वपूर्ण भूमिका से गौरव दिवस मनाएं कहा कि चित्रकूट का इतिहास काफी यूगो से आ रहा है जो परंपरा है उसका सभी लोग समन्वय बनाकर करें  एवं स्थानीय कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सतना जिला की तरफ से हम लोग कोऑर्डिनेटर कर करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
जिलाधिकारी चित्रकूट ने आए सभी जनप्रतिनिधियों एवं संत महात्माओं का धन्यवाद देते हुए कहां की हम लोग सभी संगठनों अधिकारियों व स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर चित्रकूट गौरव दिवस को सफल बनाया जाएगा उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!