
मैहर में भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा ने ट्रैप की कार्यवाही की है,
आवेदक शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा जिला सतना ठेकेदार नगर पालिका मैहर ने
आरोपी लालजी ताम्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मैहर जिला मैहर के विरुद्ध रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी,
जिसके बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप रिश्वत की राशि20,000 रुपए लेते हुए भ्र्ष्ट CMO को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है,
बताया गया है की इसके पूर्व cmo ने 1000 की राशि पहले ले चुका था,कार्यवाई स्थल सीएमओ निवास नगर पालिका मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के लंबित बिलों के भुगतान के लिए cmo द्वारा कमीशन 30000/ रुपए रिश्वत के तौर पर मांग की गईं थी , शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत मांगे थे,आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी cmo लालजी ताम्रकार को शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है, ट्रेपकर्ता अधिकारी व ट्रेप दल के सदस्य-जिया उल हक निरीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ आगे कि कार्यवाई की जा रही है।