चित्रकूट भरतकूप थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में 13 वर्षीय खुशी, पुत्री चुन्नू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, खुशी का ऐसा कदम उठाने का कोई कारण स्पष्ट नहीं है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बच्ची के फांसी लगाने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर जरूरी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
थाना प्रभारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में फांसी लगाने की बात सामने आई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।”
घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीण बच्ची की मौत को लेकर सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।