चित्रकूट मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, बालकृष्ण त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद कर्वी में अन्न ग्रास संग्रह अभियान के तहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य हर घर में निकाले गए अन्न ग्रास को गौशालाओं तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडलायुक्त ने गौवंश को चुनरी उढ़ाकर, गुड़ व रोटी खिलाकर, और विधिवत पूजा-अर्चना से की। उन्होंने कहा, “हर घर से निकाला गया अन्न ग्रास अब बर्बाद नहीं होगा। इसे एकत्र कर गौशालाओं में भेजा जाएगा।”
नगर पालिका द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत, सुबह और शाम वाहन दो बार चक्कर लगाएगा और अन्न ग्रास को एकत्र कर गौशालाओं तक पहुंचाएगा। मंडलायुक्त ने इसे गोसेवा का अनूठा उदाहरण बताया और लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।
इस मौके पर अपर मंडलायुक्त भगवान शरण, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
गोसेवा के लिए समर्पित अभियान
अभियान के तहत, अब हर परिवार से निकाले गए अन्न ग्रास को व्यवस्थित तरीके से एकत्र कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। यह न केवल गोवंश संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि अन्नदान के महत्व को भी रेखांकित करेगा।
समाजसेवा का नया आयाम
मंडलायुक्त ने कहा कि यह अभियान गोसेवा की भावना रखने वाले हर नागरिक का सपना पूरा करेगा। “अन्नदान महादान” की परंपरा को नया आयाम देने वाला यह कदम नगर पालिका के प्रयासों का प्रतीक है।