December 4, 2024 11:46 pm

BREAKING NEWS

मऊगंज : उपयंत्री व सचिव 20000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप

भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही

ट्रेप दिनाक 29.11.2024

*नाम आवेदक* – श्री तरुण शुक्ला पिता श्री निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना एवं तहसील नईगाढ़ी जिला मऊगंज मध्य प्रदेश एवं सरपंच ग्राम पंचायत हकरिया

*आरोपी* – 1-श्री भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगाढ़ी जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

2-श्री टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नई गाड़ी जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

*ट्रेप रिश्वत राशि* 20,000 रुपए

*घटना स्थल* -तहसील कार्यालय के सामने नईगढ़ी

*कार्य का विवरण*- आरोपीगण श्री टीकम प्रसाद पांडे सचिव एवं श्री भोला प्रसाद पटेल उप यंत्री द्वारा सरपंच श्री तरुण शुक्ला से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सीसी जारी करने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से ₹20,000 रुपए मांग किया जाना पाए जाने पर आज दिनांक 29. 11.2024 को श्री परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपीगण को शिकायतकर्ता से ₹ 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है

*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री जिया उल हक निरीक्षक

*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!