
गला रेता प्राइवेट पार्ट भी काटा, गर्लफ्रेंड ने सुनाई दर्द भरी कहानी तो युवक ने रच डाली हत्या की साजिश
Rewa। सतना के कोलगवा थाना क्षेत्र में हुई 80 वर्षी बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। कैंसर की बीमारी से जूझ रही गर्लफ्रेंड की व्यथा सुन उसके दोस्त ने उसके ही बाबा को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने न सिर्फ गला रेता, बल्कि पुलिस को गुमराह करने प्राइवेट पार्ट भी काट कर दूर फेंक दिया। पुलिस ने फिलहाल सतना में बुजुर्ग की हुई हत्या के आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल कोलगवा थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी क्षेत्र के राम स्थान में 8 दिन पूर्व एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक पचासी वारसी बुजुर्ग भगत सिंह की उनके ही खेत में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने धारदार हथियार से न सिर्फ गला रेता बल्कि बुजुर्ग का गुप्तांग भी काट कर दूर फेंक दिया। फिलहाल इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा कर दिया।
पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जो रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के रहट गांव का निवासी है। बताया गया कि आरोपी शैलेंद्र और मृतक की पोती के बीच गहरी दोस्ती थी। पोती कैंसर से पीड़ित थी अपनी मां और दादी के साथ रीवा में रहती थी। जहां आरोपी का भी आना जाना था। बताया गया कि युवती की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। और एक दिन युवती ने अपनी इस हालात के लिए अपने दादा भगत सिंह को दोषी बताया। इतना ही नहीं मां के साथ ससुर की बुरी नजर का भी हवाला दिया। शैलेंद्र अपनी महिला दोस्त की व्यथा सुन आकर्षित हो गया और युवती के बाबा की हत्या की साजिश रच डाली।
आरोपी साजिश के तहत अपनी बाइक से रीवा से सतना के राम स्थान गांव पहुंचा और बुजुर्ग को शादी का कार्ड देने का हवाला देकर गांव के ही एक व्यक्ति का पता पूछा इतना ही नहीं आरोपी ने पानी पीने की इच्छा भी जाहिद की और जैसे ही वृद्ध पानी लेने कमरे में गया तो आरोपी ने पीछे से गला रेट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी काट कर फेंक दिया। ताकि पुलिस को किसी महिला से नाजायज संबंध का शक हो। लेकिन जब पुलिस ने हत्या की तब्दील शुरू की तो सीसीटीवी की मदद से हत्यारे का सुराग मिला। और फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।