![](https://petrolnews.in/live/wp-content/uploads/2025/02/img-20250201-wa02432748985559164374610-236x315.jpg?v=1738407676)
चित्रकूट मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हटाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल एवं पार्षदों द्वारा नगरी आवास एवं विकास मंत्री को लिखा गया पत्र
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का की तरह ही चित्रकूट में, अपने ही नगर परिषद में मुख्य नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारियों के लिए खिलाफ अध्यक्ष और पार्षद बैठेंगे धरने पर ..
जिस समय नगर परिषद का सर्वाधिक काम है भीड़ अत्यधिक है पेयजल,स्वच्छता,क्राउड कंट्रोल, मेला व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं कर्मचारी और अधिकारी उसी समय राजनीतिक चमकाने और स्वयं की हित और महत्वाकांक्षाओं को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि भूल गए की चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं ।
अपने महत्वाकांक्षाओं को लेकर धरना में बैठकर और समस्याएं बढ़ाएंगे श्रद्धालुओ और आमजन की… बाद में अंदर खाने क्या होना है सभी को पता है किस लिए दबाव बनाया जा रहा है यह भी सर्व विदित है..
स्थानीय समाज सेवी वा संत अभी से जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करने लगे हैं.. बोले जब लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट आ रहे हैं तभी क्यों इन्हें धरने की याद आ रही है.. वैसे भी अनसूइया, गोदावरी में जाम की स्थिति है मेला संभाले नहीं संभाल रहा.. यह -अलग राग अलाप रहे हैं..
उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कुंभ के दौरान भीड़ में जगह-जगह पार्षदों ने अध्यक्षों ने और समाजसेवियों ने भंडारा पर जल इत्यादि की व्यवस्था की वही मध्य प्रदेश में कोई भी कुर्ता धारी नजर नहीं आया अब स्वयं का हित नजर आ रहा है तो धरने पर बैठ रहे हैं. क्या कभी जनता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने की भी याद आई या कभी जनता के लिए भी धरने पर बैठे हैं.. कुंभ खत्म हो जाए उसके बाद धरना भी दे महीनों बैठे भी राजनीति भी चमकाये.कौन मना किए है