Mauganj News :
मऊगंज | जिले में स्वास्थ्य विभाग के नाम पर लूट-खसोट जारी है। आरोप है कि मऊगंज का ड्रग इंस्पेक्टर खुलेआम फार्मेसी संचालकों और मेडिकल स्टोर वालों से उगाही कर रहा है। बिना फार्मासिस्ट चल रहीं दुकानों पर कार्रवाई के बजाय रिश्वत लेकर उन्हें बचाने में जुटा अधिकारी हर महीने लाखों की कमाई कर रहा है।
कैसे हो रही है उगाही?
- बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों से मोटी रकम वसूली जा रही है।
- नियमों की अनदेखी कर दवा कारोबारियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
- कार्रवाई की धमकी देकर खुद के जेबें भरने में जुटा ड्रग इंस्पेक्टर।
प्रशासन क्यों बना मूकदर्शक?
मऊगंज में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन प्रशासन इस घोटाले पर आंख मूंदे बैठा है। सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग इस घोटाले पर कब एक्शन लेगा? या फिर ये खेल यूं ही जारी रहेगा?
➡ क्या सरकार इस घोटाले की जांच कराएगी?
➡ स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी कब तक इस लूट को अनदेखा करेंगे?
जनता को लूटने वालों पर कब गिरेगी गाज? बने रहें पेट्रोल न्यूज़ के साथ ताज़ा अपडेट के लिए…
Post Views: 3,038