Mauganj News:

मऊगंज, 07 मार्च – देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पंचायती कार्यों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को लेकर विधायक गिरीश गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे, जहां विधायक ने पंचायतों में वर्षों पुराने भुगतान और नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाया।
पुराने कार्यों के भुगतान में अनियमितता, हाईकोर्ट में लंबित फाइलों पर भी हुआ भुगतान!
बैठक में विधायक ने खुलासा किया कि कई पंचायतों में ऐसे कार्यों का हाल ही में भुगतान किया गया है, जो वर्षों पहले किए गए थे। कुछ मामलों में तो ऐसी फाइलों का भी भुगतान हुआ, जो उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं। इससे स्पष्ट होता है कि बिना जांच-पड़ताल के करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
आवास योजना में सख्ती, पात्र हितग्राहियों को ही मिलेगा लाभ
विधायक ने आवास योजना के तहत अपात्रों को दिए जा रहे आवासों पर सवाल उठाए और निर्देश दिया कि अब हितग्राहियों का चयन स्थल निरीक्षण के बाद ही किया जाए। उन्होंने कहा कि जो पात्र हैं, उन्हें किसी भी हाल में वंचित नहीं किया जाना चाहिए, और अपात्रों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। इस पर कलेक्टर ने बीसी (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) आवास को निर्देशित किया कि आवास आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
नल-जल योजना की धीमी प्रगति पर विधायक नाराज
विधायक ने नल-जल योजना की धीमी गति पर नाराजगी जताई और सवाल किया कि आखिर इतनी धीमी गति से काम क्यों किया जा रहा है? उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना को जल्द पूरा किया जाए और जनता को इसका लाभ दिलाया जाए।
फर्जी भुगतान और अनियमितताओं पर होगी कार्रवाई, सचिवों को सख्त चेतावनी
विधायक गिरीश गौतम ने पंचायतों में अनैतिक और फर्जी तरीके से किए गए भुगतानों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कई सचिवों और रोजगार सहायकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कुछ पंचायतों में सचिवों के पास दोहरी जिम्मेदारी (डबल प्रभार) होने पर भी सवाल खड़े किए गए और निर्देश दिया गया कि सभी सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में नियम के तहत कार्य करें।
👉 इस समीक्षा बैठक के बाद क्या प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह मुद्दा भी अन्य मामलों की तरह सिर्फ चर्चाओं तक सीमित रह जाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।