
चित्रकूट ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दो लोगों पर गोली चला दी। जिसमें घायल होने से एक युवक की मृत्यु हो गई। साथ ही एक युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारा बुजुर्ग गांव में सोमवार को गांव का निवासी शिवचरण उर्फ कल्लू (40) पुत्र धर्मराज अपने घर के पास था। इस दौरान गांव का ही लक्ष्मीनारायण उर्फ बालजी तिवारी पुत्र शंकर दयाल खेतों से चारा लेकर अपने घर जा रहा था। इस बीच वहां पहुंचे गांव के ही एक युवक ने गोली चला दी। जिससे शिवचरण और लक्ष्मीनारायण को गोली लग गई। इससे चीख-पुकार शुरु हो गई और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी पहुंचाया। यहां डाॅ मोहित विद्यार्थी ने शिवचरण को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत के चलते लक्ष्मीनारायण को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहाड़ी थाना प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।