मऊगंज (Mauganj News): मध्य प्रदेश के मऊगंज में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में दोहरे हत्याकांड और पुलिस पर हमले के बाद अब एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे की निजी कार पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस कोरेक्स तस्करों को पकड़ने गई थी।

पुलिस पर फिर हमला, अपराधियों के हौसले बुलंद
मऊगंज में हिंसा का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस बार हनुमना पुलिस ने जब नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर ही 12 पेटी अवैध कोरेक्स सिरप के साथ एक क्रेटा कार जब्त की, लेकिन हमला होने से हालात तनावपूर्ण हो गए।
थाना प्रभारी ने किया खंडन, प्रशासन सख्त
हमले को लेकर जब थाना प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी बड़े हमले से इनकार किया।
कब थमेगी मऊगंज की हिंसा?
गौरतलब है कि मऊगंज में हिंसा की शुरुआत सनी द्विवेदी की हत्या से हुई थी, जिसके बाद पुलिस पर हमला हुआ, कई गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे। अपराधी लगातार कानून को चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन को अब और कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि मऊगंज में अमन-चैन बहाल हो सके।