MP news in Hindi :

सीधी, मध्यप्रदेश। रामपुर नैकिन तहसील के पटेहरा गांव में मंगलवार को नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडेय पर जानलेवा हमला हुआ। यह घटना उस वक्त हुई जब तहसीलदार रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन की जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। इससे पहले तहसील कार्यालय के एक चौकीदार को सीमांकन की सूचना देने के लिए गांव भेजा गया था, जिसे गांव के लोनिया समुदाय के कुछ लोगों ने बंधक बना लिया था।
चौकीदार से मिली जानकारी के आधार पर नायब तहसीलदार खुद गांव पहुंचे और चौकीदार को छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान राजेंद्र लोनिया, दिलीप लोनिया, सनत लोनिया समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने तहसीलदार पर रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में जयप्रकाश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल तहसीलदार ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस हमले ने प्रशासनिक अमले की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जिले में इस घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।