Mauganj News In Hindi : गहरवार नर्सिंग होम में अवैध मेडिकल स्टोर, निरीक्षण से पहले बंद कर भागा संचालक
ड्रग इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल, निरीक्षण के बाद फिर से खोल दिया गया मेडिकल स्टोर
मऊगंज। शहर के गहरवार नर्सिंग होम में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह स्टोर बिना लाइसेंसशुदा फार्मासिस्ट और जरूरी दस्तावेजों के वर्षों से लगातार संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यह मेडिकल स्टोर मरीजों को खुलेआम दवाएं बेच रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर निरीक्षण के लिए जैसे ही रीवा से रवाना हुए, मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। अधिकारी जब पहुंचे तो मेडिकल स्टोर पर ताला लगा मिला। यह संयोग नहीं, बल्कि सवाल बन चुका है कि क्या यह सब पहले से तय था?
अस्पताल 24 घंटे चालू, मेडिकल स्टोर अचानक बंद?
गहरवार नर्सिंग होम मऊगंज दावा करता है कि यहां चौबीसों घंटे इलाज होता है, लेकिन हैरानी की बात है कि जैसे ही निरीक्षण की भनक लगी, मेडिकल स्टोर अचानक बंद हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मेडिकल स्टोर वर्षों से बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हो रहा है।
ड्रग इंस्पेक्टर की भूमिका संदेह के घेरे में
निरीक्षण के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि मेडिकल स्टोर को सील किया जाएगा और संचालक पर कार्रवाई होगी, लेकिन कुछ ही समय बाद स्टोर फिर से खुल गया। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि इस अवैध संचालन को किसी न किसी स्तर पर संरक्षण मिला हुआ है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, निष्पक्ष जांच की मांग
इस पूरे मामले को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। नागरिकों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसी भी मरीज की जान पर बन सकती है। अवैध रूप से बिना प्रशिक्षित स्टाफ के दवाएं बेचना ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है।
अब निगाहें स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वे इस गंभीर लापरवाही पर क्या सख्त कदम उठाते हैं, या फिर मामला कागजों तक सीमित रह जाएगा।