कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में गोस्वामी तुलसी प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम हेतु वृहद बैठक का आयोजन

तुलसीदास जी की जयंती पर केवीके में होगी तुलसी प्रतिमा स्थापित

संत मोरारी बापू एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रतिमा का अनावरण

चित्रकूट दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थापना के संदर्भ में सोमवार को जनपद एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वृहद बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक का शुभारंभ बुद्ध पूर्णिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्चन से किया गया।

बैठक में जिला संघ चालक श्री रामाधार जी, अतुल सिंह सह जिलाकार्यवाह , श्यामसुंदर मिश्र विभाग प्रचार प्रमुख, बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र एवं आर.के. सिंह पटेल,  अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष,  अविनाशचंद्र द्विवेदी लल्ली भइया विधायक मऊ- मानिकपुर, पंकज अग्रवाल अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक बाँदा चित्रकूट, नरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष नगरपालिका कर्वी,   संजीव कुमार मिश्रा चेयरमैन राजापुर तथा क्षेत्र के गणमान्य सदस्य श्री राम प्रताप सिंह ग्राम बसिला, श्री सुशील द्विवेदी नकेहली, श्री रेवतीरमण त्रिपाठी लोढवारा, श्री हरबक्स सिंह सरधुआ सहित बैठक में लगभग 75 सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि 31 जुलाई 2025 को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में तुलसीदास जी की प्रतिमा 

स्थापित होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें पूज्य संत मोरारी बापू एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जनपद के सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्र देते हुए सहयोग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. राजेन्द्र सिंह नेगी ने प्रतिमा स्थापना कार्य में अब तक हुई प्रगति के बारे में सदस्यों को जानकारी दी तथा कार्यक्रम में होने वाले कुल व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जिला संघ चालक ने बैठक में सुझाव दिया कि कार्यक्रम में जन सहभागिता महत्वपूर्ण विषय है, ऐसा प्रयास हो कि प्रत्येक ग्रामवासी अपना कार्यक्रम समझे।  सभी सदस्यों का सुझाव था कि कार्यक्रम के व्यापक स्वरूप की दृष्टि से प्रचार-प्रसार में विद्यालय, सामाजिक संगठनों तथा प्रशासन का सहयोग लेना चाहिए। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए।

बैठक में  जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह, वैज्ञानिक कमलाशंकर शुक्ल, विजय गौतम, समाज शिल्पी दम्पति प्रभारी डॉ अशोक पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, हरीराम सोनी सहित समस्त वैज्ञानिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!