{“_id”:”672f9491a7ec49d7f2030cc8″,”slug”:”sehore-news-in-mandi-area-a-young-man-committed-suicide-by-putting-his-head-on-the-tracks-2024-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sehore News: मालगाड़ी के आते ही पटरी पर सिर रखकर लेट गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंडी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक ने पटरियों पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। मालगाड़ी का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकलते ही सिर और धड़ अलग हो गए।


युवक ने की आत्महत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडी क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की पटरियों पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली। दर्दनाक हादसे में ट्रेन का पहिया निकलते ही सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक युवक पटरियों के पास खड़ा था। तभी सामने से मालगाड़ी आ रही थी। जैसे ही गाड़ी नजदीक पहुंची तभी युवक पटरी पर सिर रखकर लेट गया। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मालगाड़ी का पहिया उसके सिर को धड़ से अलग कर निकल चुका था।
घटना शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे की है। स्थानीय मंडी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक युवक पटरियों के पास टहल रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उसने सामने से मालगाड़ी आई वो पटरियों के पास पहुंच गया और पटरी पर अपना सिर रख दिया। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे हटने को कहा। मालगाड़ी के चालक ने भी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मालगाड़ी का पहिया उसके सिर को धड़ से अलग कर चुका था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।