
#CM Mohan Yadav
चित्रकूट, 27 फरवरी – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। वह दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचे, जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को नमन किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानंद सभागार में आयोजित
किया गया, जहां विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नानाजी देशमुख के विचारों, उनके ग्रामीण विकास कार्यों और समाज सेवा के प्रति उनके योगदान पर चर्चा की जा रही है। अमित शाह के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और चित्रकूट में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।