बिहार पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया, मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या की थी।

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के चर्चित पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित में से दो को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया। दोनो छठ पर्व में शामिल होने के लिए घर आए थे और फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जांच के दौरान शाम को आज मीनापुर थाना की पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ इनको गिरफ्तार किया है।

 मीनापुर में बीते दो माह पूर्व किए गए गोलीबारी की घटना में कुल चार बदमाश शामिल थे, जिसमे शामिल दो अपराधियों को वाहन चेकिंग के दौरान में आज पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने एक पल्सर बाइक, पिस्टल और दो जिंदा कारतुस बरामद किया है। घटना के बाद से मुजफ्फरपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में नेपाल से लेकर कई राज्य और जिलों में छापेमारी की थी। आज शाम को पल्सर बाइक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान में इन्हें पकड लिया। दोनों पर लूट, हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। बता दें कि दोनो ही बदमाश छठ पूजा में अपने गांव आए थे।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण SP विद्यासागर ने बताया कि बीते 26 अगस्त की देर शाम मीनापुर थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, जिसमें नेउरा बाजार स्थित एक किराना दुकान में लूटपाट की इरादे से बाइक सवार 4 अपराधी पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर किराना व्यवसाई को कब्जे में लिया जिसे देखकर किराना व्यवसाई के छोटे भाई पूर्व सरपंच प्रभाकर मिश्रा बचाने के लिए आए।  अपराधियों की नजर जैसे ही उनपर पड़ी, अपराधियों ने पूर्व सरपंच पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। वही जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां पूर्व सरपंच की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले के सभी आरोपी अब तक फरार चल रहे थे। मीनापुर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पल्सर बाइक पर सवार दो युवक जिसमें एक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ छोटू के रूप में की गई, जबकि दूसरे का बिट्टू सहनी के रूप में हुई है। इन ही दोनों पर कई मामले दर्ज हैं।  इन अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!