
मां मंदाकिनी गंगा में संत करेंगे कल अमृत शाही स्नान
चित्रकूट। महाशिवरात्रि के पावन महापर्व एवं अमृत महाकुंभ के पुण्यतम सुयोग पर चित्रकूटधाम के संत महात्मा आज मां मंदाकिनी गंगा, रामघाट में शाही स्नान करेंगे।विरक्त संत मण्डल के आह्वान एवं श्री मां मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित प्रभु श्रीराम की तपोभूमि एवं पुण्य सलिला मां मंदाकिनी में नागा साधू-संतों के शाही स्नान की