CM का रीवा दौरा 4 मई को, जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का करेंगे लोकार्पण

CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav:
माई रीवा सिटीजन ऐप का भी होगा शुभारंभ, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज भी होंगे शामिल

रीवा, 3 मई 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 4 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। इस दौरान वे जिले को दो बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री रीवा में जिला एवं सत्र न्यायालय के नवनिर्मित भवन और राजनिवास सर्किट हाउस के नवीन खंड का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे नगर निगम द्वारा विकसित ‘माई रीवा सिटीजन ऐप’ का शुभारंभ भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:05 बजे भोपाल से विमान द्वारा रवाना होकर 10:40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे 11:50 बजे जबलपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12:25 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

रीवा आगमन के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 12:45 बजे जिला न्यायालय परिसर पहुंचकर नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे आयोजित विशेष मंचीय समारोह में वे भाग लेंगे, जिसमें न्यायपालिका से जुड़े कई वरिष्ठ न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे।

इस समारोह में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय द्विवेदी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव सचदेवा, मुख्य न्यायाधीश सुदेश कुमार कैत, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एससी शर्मा, जेके माहेश्वरी और सूर्यकांत मंच से संबोधन देंगे। अंत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विचार व्यक्त करेंगे। आभार प्रदर्शन हाईकोर्ट के न्यायाधीश विशाल मिश्रा द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री इसके बाद 2:45 बजे सर्किट हाउस राजनिवास के नवीन खंड का पूजन एवं लोकार्पण करेंगे और 3:15 बजे उसी परिसर में ‘माई रीवा सिटीजन ऐप’ का शुभारंभ करेंगे। ऐप के जरिए नागरिकों को शासकीय सेवाओं तक आसान और पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री भवन के सभागार में गणमान्य नागरिकों से संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात वे 3:30 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 3:45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से विमान द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा न्यायिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे रीवा को नई पहचान और सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!