April 18, 2025 5:00 pm

कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, कार्य में शिथिलता पर पटवारी को निलंबन के निर्देश

रीवा : बड़ी खबर – मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिले में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत, राजस्व से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान 3.0 की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजस्व शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और सुनिश्चित करें कि सभी राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शेष नामांतरण, सीमांकन और वटवारा प्रकरणों को आरसीएमएस (राजस्व केस मैनेजमेंट सिस्टम) में तत्काल दर्ज किया जाए और इन्हें शीघ्र निपटाया जाए।

कलेक्टर ने आगे कहा कि सभी राजस्व शिविरों का नियमित भ्रमण किया जाए और कोई भी पटवारी अपने हल्के में बिना भ्रमण के न रहे। समीक्षा के दौरान सिरमौर अनुभाग के उमरी पटवारी द्वारा कार्य में शिथिलता पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जवा अनुभाग में महाअभियान के प्रकरणों की इंट्री न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह के तहत व्यवस्थित रूप से कैंप आयोजित करने और प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आधार सीडिंग, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा तरमीम और प्रधानमंत्री किसान योजना के लंबित मामलों को प्राथमिकता से सुलझाया जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रेयस गोखले, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसएलआर ललन सिंह सहित अनुभाग के एसडीएम भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

यह अभियान जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा देने और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!