रीवा (पेट्रोल न्यूज़ संवाददाता): रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक डॉ. व्ही डी त्रिपाठी, जिले के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक अत्याधुनिक और रिकॉर्ड तोड़ ऑपरेशन किया है, जो पहले इस क्षेत्र में संभव नहीं था।
65 वर्षीय मरीज की किडनी में हुई गंभीर इंजरी के कारण रीनल आर्टरी (किडनी की रक्त आपूर्ति) फट गई थी, जिससे पेशाब में खून आ रहा था। इस जटिल स्थिति का इलाज अब तक रीवा के अस्पतालों में संभव नहीं था, लेकिन डॉ. त्रिपाठी और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की।
इस ऑपरेशन में पारंपरिक ओपन सर्जरी की बजाय, इंटरवेंशनल पद्धति का उपयोग किया गया। इस पद्धति में बैलून के माध्यम से आर्टरी को सील किया गया, जो कि मध्यप्रदेश में पहली बार और संभवतः देश में भी पहली बार किया गया था। इस तकनीक से आर्टरी से रक्त रिसाव रुक गया और मरीज को राहत मिली।
इस जटिल ऑपरेशन में डॉ. त्रिपाठी के साथ डॉ. अवनीश शुक्ला, केथ लैब टेक्निशियन जय मनीष, सत्यम, सुमन, सुधांशु और नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब रीवा की जनता को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां इस प्रकार के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध है।