IG ने मऊगंज में लगाई जनचौपाल,बहुती जलप्रपात पर चौकी बनाने का ऐलान

IG in Mauganj : “मऊगंज में बढ़ते अपराधों पर सख्त दिखे IG गौरव राजपूत, जन चौपाल में बोले – नशे और जमीन विवादों पर चलेगा बड़ा अभियान”

मऊगंज।

नवगठित मऊगंज जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत ने पहली बार जन चौपाल का आयोजन किया। शुक्रवार को जनपद सभागार में आयोजित इस जन चौपाल में आईजी ने न केवल जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि समाधान के लिए तत्काल निर्देश भी दिए।

बीते कुछ महीनों में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, राजस्व मामलों से उपजे विवाद और आत्महत्या जैसे गंभीर मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर पर बहुती जलप्रपात में आत्महत्याओं और शव फेंकने की बढ़ती घटनाएं जनचिंता का विषय बनी हुई हैं।

जन चौपाल में उठे प्रमुख मुद्दे:

  • अवैध नशे का जाल:
    ग्रामीणों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों से यूपी के रास्ते मऊगंज में नशे की अवैध आपूर्ति हो रही है। स्कूल-कॉलेज के बच्चों तक यह जहर पहुंच रहा है।
    IG ने आदेश दिया कि आबकारी विभाग सीमावर्ती गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी करे।
  • बहुती जलप्रपात में आत्महत्या और शव फेंकने की घटनाएं:
    लोगों ने मांग रखी कि जलप्रपात को बैरिकेड कर चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं।
    IG ने आश्वासन दिया कि जल्द बहुती में चौकी स्थापित की जाएगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।
  • राजस्व मामलों से जुड़े अपराध:
    बताया गया कि जिले में जमीन विवादों से जुड़े अपराध सबसे ज्यादा हैं।
    IG गौरव राजपूत ने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर संयुक्त कार्रवाई करें ताकि इन अपराधों की जड़ पर प्रहार हो सके।
  • सीमा पर सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण:
    जन चौपाल में यह भी मुद्दा उठा कि यूपी से लगती सीमा से लगातार अवैध गतिविधियां हो रही हैं।
    IG ने कहा कि यूपी प्रशासन से समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

जन चौपाल में ये रहे उपस्थित:
SP दिलीप सोनी,ASP विक्रम सिंह, सभी थाना प्रभारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद रहे।

IG गौरव राजपूत ने कहा:
“जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर समस्या पर तत्काल कार्रवाई होगी। लोग सीधी शिकायत करें, शिकायतों पर तुरंत सुनवाई होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!