Mauganj News:

रीवा।
गडरा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड और लगातार बढ़ते विवादों के बीच रीवा आईजी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या को तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पहले से उठ रही थी कार्यवाही की माँग
मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई की मांग की जा रही थी। बरांव में पुलिस पिटाई मामले से लेकर गडरा कांड तक, हर गंभीर घटना में उनकी भूमिका सवालों के घेरे में रही।
गडरा कांड ने बढ़ाया दबाव
हाल ही में गडरा गांव में शनी द्विवेदी हत्याकांड को लेकर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक एएसआई की मौत हो गई थी और कई जवान घायल हुए थे। इस कार्रवाई की अगुवाई एसडीओपी अंकिता शुल्या कर रही थीं। आरोप है कि वे बिना वर्दी के सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची थीं।
प्रशासनिक सर्जरी की मांग थी तेज
गडरा कांड के बाद पूरे पुलिस अमले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई, जिसके तहत डीआईजी से लेकर एसपी कलेक्टर तक बदले गए थे। तभी से एसडीओपी को हटाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही थी। अब आईजी की इस कार्रवाई को उसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है।
लोगों में मिलाजुला रुख
एसडीओपी पर कार्रवाई को लेकर आमजन में मिलाजुला रुख है।