Mauganj News : मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका ?

रीवा/मऊगंज। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत हटवा भूधर गांव में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की पहचान शीतल द्विवेदी पत्नी आकाश द्विवेदी के रूप में हुई है। घटना शनिवार दोपहर की है, जहां पति उसे मऊगंज अस्पताल लेकर पहुंचा और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही पति शव को छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पति आकाश ने शीतल के मायके वालों को फोन कर बताया कि वह बेहोश हो गई है। थोड़ी ही देर में वह उसे लेकर मऊगंज अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन जैसे ही मृतका के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, आकाश वहां से चुपचाप निकल गया।
पति ने प्रारंभिक जानकारी में दावा किया था कि शीतल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मौके पर न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही शरीर पर स्पष्ट फांसी के निशान। इससे पूरा मामला संदिग्ध बन गया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पति फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी नईगढ़ी का बयान:
“महिला की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। पति फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”