Mauganj News: भारतीय जनता पार्टी (BJP)का प्रदेश संगठन ने मऊगंज जिले में तीन नए मण्डल की स्वीकृत प्रदान किया है।
जिसमें देवतालाब विधानसभा में सीतापुर मण्डल के स्थान पर दो मंडलों का गठन किया गया ढेरा मण्डल और तमरी मण्डल।
इस तरह से देवतालाब विधानसभा में अब कुल पांच मण्डल हो गए है देवतालाब, नईगढ़ी, तमरी, ढेरा, रघुराजगढ़।
मऊगंज विधानसभा में दो और मंडलों का गठन किया गया शाहपुर मंडल और पिपराही मण्डल।
इस तरह से मऊगंज विधानसभा में मऊगंज, खटखरी, शाहपुर, हनुमना, पिपराही कुल पांच मण्डल हो गए है ।
मऊगंज जिले में तीन नए मण्डल गठित हो जाने से अब कुल जिले में 10 मण्डल हो गए हैं जिसकी प्रदेश संगठन ने पत्र के माध्यम से स्वीकृत प्रदान किया है जिनका निर्वाचन भी पुराने मंडलों के साथ ही किया जाएगा अतः मऊगंज जिले में 10 मण्डल का निर्वाचन होगा-
भारतीय जनता पार्टी जिला मऊगंज मध्यप्रदेश