Mauganj news in Hindi :कैंप न लगाने और जनसुनवाई में गैरहाजिर रहने पर मांगा जवाब

तीन दिन में मांगा जवाब, लापरवाही को लेकर कलेक्टर सख्त | मऊगंज में सीएम हेल्पलाइन कैंप को नहीं मिली प्राथमिकता
रीवा | 16 अप्रैल 2025
मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जनपद पंचायत नईगढ़ी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कल्पना यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित कैंप नईगढ़ी में आयोजित न करने और संयुक्त कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर की गई है।
कलेक्टर ने बताया गंभीर लापरवाही
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सीईओ की पदीय जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि न केवल कैंप का आयोजन टाल दिया गया, बल्कि जनसुनवाई के समय कलेक्टर कार्यालय में भी अधिकारी अनुपस्थित रहीं, जो कि जनता से सीधे संवाद और समस्याओं के निराकरण में बड़ी चूक मानी गई है।
तीन दिन में जवाब देने के निर्देश
नोटिस में निर्देशित किया गया है कि सीईओ कल्पना यादव तीन दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन सख्त, लापरवाह अफसरों पर नजर
मऊगंज जिला प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि जनसेवा से जुड़ी योजनाओं और शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन जैसे मंचों पर लापरवाही से न केवल जनता का भरोसा टूटता है, बल्कि शासन की प्राथमिकताएं भी प्रभावित होती हैं।
अब सभी जनपदों में बढ़ेगी सतर्कता
इस कार्रवाई के बाद अन्य जनपदों के अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ गए हैं, क्योंकि जिला प्रशासन अब काम में लापरवाही और अनुपस्थिति को सीधे जवाबदेही से जोड़ रहा है।