
Mauganj। जिले में कानून-व्यवस्था संभालने के साथ ही अब पुलिस ने पत्रकारों के लिए भी नई व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने शुक्रवार को एक नया फरमान जारी किया, जिसके तहत किसी भी घटना, दुर्घटना या अपराध की जानकारी सिर्फ और सिर्फ शाम 4 बजे एडिशनल एसपी अनुराग पांडेय द्वारा ही दी जाएगी।
अब जिले के एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे। इससे साफ है कि पत्रकारों को किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी के लिए सिर्फ एक निर्धारित समय तक इंतजार करना होगा।
पत्रकारों में नाराजगी – “खबरों पर लगाम लगाने की कोशिश?”
इस आदेश के बाद जिले के पत्रकारों में नाराजगी साफ देखी जा रही है। उनका मानना है कि यह नई व्यवस्था मीडिया की स्वतंत्रता को सीमित करने की कोशिश है। किसी भी घटना की जानकारी तुरंत न मिलने से खबरों के संकलन में दिक्कत होगी, जिससे जनता तक सही और समय पर सूचना पहुंचाना मुश्किल हो सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि यह आदेश कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए है या फिर मीडिया पर ‘नियंत्रण’ की एक नई रणनीति?