Mauganj news in hindi:
मऊगंज (नईगढ़ी)। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोट गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में अचानक लगी आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसमें एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

घटना में रामजी मिश्रा पिता चंद्रभूषण प्रसाद मिश्रा का लगभग 80 प्रतिशत मकान जलकर राख हो गया, वहीं घर में रखे सभी सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार, यह आग मोबाइल टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर और लटकते बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण लगी, जो सूखी घास में फैल गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
कई बार दी गई थी चेतावनी, नहीं हुई कोई सुनवाई
पीड़ित ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग और मोबाइल टावर कंपनी को इस खतरे के बारे में सूचित किया गया था। बस्ती के बीचों-बीच लगे टावर और ट्रांसफार्मर, साथ ही लटकते हुए बिजली के तार लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। फिर भी, किसी प्रकार की व्यवस्था या सुधार नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
जनसुनवाई की मांग, मुआवजा और कार्रवाई की अपील
रामजी मिश्रा और उनके परिवार ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस हादसे की वैधानिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें पूर्ण क्षतिपूर्ति (मुआवजा) दी जाए। साथ ही बस्ती के बीच से इन खतरनाक ट्रांसफार्मर और टावर को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की अपील की है।
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर अब भी सावधानी नहीं बरती गई, तो भविष्य में यह दुर्घटना और भी जानलेवा रूप ले सकती है।