MP: मैहर में बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, 7 लोग गंभीर घायल, रीवा रेफर


MP news in Hindi :ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, बच्चों और महिलाओं को भी आई गंभीर चोटें

मैहर। रीवा से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रही बारातियों की बोलेरो NH-30 पर शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मैहर थाना क्षेत्र के अमरानाला के पास हुई, जहां बोलेरो (MP17 CC 0399) तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर दो-तीन बार पलट गई।

हादसे में ड्राइवर चंद्र प्रताप सिंह (56), दिव्यांशी पांडे (10), रुचि पांडे (23), शरद द्विवेदी (19), अभिषेक पांडे (20), प्रीति शर्मा (26) और ज्योति द्विवेदी (28) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया गया कि हादसे के समय गाड़ी काफी तेज गति में थी और ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और बारात खुशी के माहौल से मातम में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!