MP News:
डीपीएस, एडिफाई, क्रिश्चियन, शिलिंग होम और सुमति एकेडमी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना, फीस और ड्रेस के नाम पर की जा रही थी मुनाफाखोरी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शिक्षा के नाम पर चल रही मुनाफाखोरी पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के नामचीन स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए एक-एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। कार्रवाई की जद में डीपीएस, एडिफाई, क्रिश्चियन, शिलिंग होम और सुमति एकेडमी जैसे प्रतिष्ठित स्कूल आए हैं।
इन स्कूलों पर आरोप है कि ये अभिभावकों से जरूरत से ज्यादा फीस, कोर्स सामग्री और ड्रेस के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे थे। इस संबंध में लगातार अभिभावकों की शिकायतें मिल रही थीं। कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच समिति ने स्कूलों पर छापामार कार्रवाई कर जांच प्रतिवेदन सौंपा। रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने स्कूलों पर जुर्माना लगाया।
इस कार्रवाई के बाद शिक्षा की आड़ में चल रही मुनाफाखोरी करने वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं जिले के अभिभावकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। बताया जा रहा है कि सतना और रीवा जैसे जिलों में भी कई बड़े स्कूल इसी तरह की लूट में शामिल हैं, जहां सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की शिक्षा के नाम पर लूट किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों को शिक्षा का मंदिर बनाना होगा, न कि मुनाफे का बाजार।